अल्मोड़ा। प्राथमिक शिक्षक संघ ने लंबित देयकों का भुगतान नहीं होने शिक्षक भवन लक्षमेश्वर में प्रदर्शन किया। कहा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने जल्द समस्याओं का समाधान न होने पर चार फरवरी को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देने का ऐलान किया है। प्राथमिक शिक्षकों के कहा उनके लंबित देयकों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है। अनिवार्य स्थानांतरण में मनमानी की गई है। जिलाध्यक्ष किशोर जोशी ने कहा शिक्षकों जायज मांगों को बेवजह लंबित रखा जा रहा है। जिले में लोक सेवक स्थानांतरण अधिनियम के विरुद्ध स्थानांतरण आदेश निर्गत किए गए हैं। कुछ शिक्षकों के विद्यालय संशोधित कर दिए गए हैं तो कुछ शिक्षकों का वेतन रोककर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
संगठन के जिला मंत्री जगदीश सिंह भंडारी ने कहा जिले में तैनाती लेने वाले अधिकारी अपने अलग नियम शिक्षकों पर थोपते हैं, जिससे उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों का विभागीय सेवा नियमावली से कोई लेना-देना नहीं है। जो पद विभाग में है ही नहीं उन पदों को सृजित कर शिक्षकों से बाबू का काम लिया जा रहा है, जो उनके हितों की अनदेखी है। कहा कि नियम विरुद्ध संकुल और विकासखंड में शिक्षकों को पठन कार्य के अलावा अन्य प्रभार दिए गए हैं। जबिक शिक्षक का दायित्व छात्रों को पढ़ाना है। बलवंत अधिकारी ने कहा कि परिषदीय सेवाकाल की भविष्य निधि की धनराशि राजकीयकरण के 17 वर्ष बाद भी संबंधित शिक्षकों को न देना विभाग की लापरवाही का प्रमाण है। चेतावनी देते हुए कहा उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना शुरू कर देंगे।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर गिरजा भूषण जोशी, कैलाश जोशी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट, राम सिंह जनी, शैलेंद्र सिंह, हरीश अधिकारी, दया कृष्ण जोशी, मदन मोहन शर्मा, मंजू शर्मा, रमेश लाल वर्मा, गणेश भंडारी कैलाश जोशी, बलबीर बिष्ट, गिरीश नेगी, चंदन बिष्ट, सुरेन्द्र भण्डारी, अर्जुन सिंह बिष्ट, निरंजन कुमार, दयाल सिंह, अनिल कुमार काण्डपाल, बलवन्त अधिकारी, पूरन सिंह बोरा , मनोज शर्मा, चन्द्रशेखर नेगी, गिरिजा भूषण जोशी आदि मौजूद रहे।
अल्मोड़ा में सरकार के खिलाफ गरजे शिक्षक
RELATED ARTICLES