Saturday, November 30, 2024
Homeउत्तराखण्डवन विकास निगम अध्यक्ष को घेरा

वन विकास निगम अध्यक्ष को घेरा

लालकुआं/हल्दूचौड़। एक प्रदेश एक रॉयल्टी की मांग को लेकर खनन कारोबारियों का मोटाहल्दू तिराहे पर धरना 39 वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को यहां से गुजर रहे वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का घेराव कर खनन कारोबारियों ने गो बैक के नारे लगाए। वन विकास निगम अध्यक्ष धरना स्थल पर गाड़ी से उतर गए। खनन कारोबारियों ने उन्हें ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में चल रहे अवैध खनन की जानकारी दी। कहा कि चोरी का आरबीएम लालकुआं और हल्द्वानी क्षेत्र के स्टोन क्रशरों में भी लाया जा रहा है। वन विकास निगम अध्यक्ष गहतोड़ी ने डीएम और एसएसपी से बात कर चोरी के खनन से लदे वाहनों पर रोक लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। डीएम, एसएसपी से बात होने पर खनन कारोबारी शांत हुए। बाद में गहतोड़ी गंतव्य को रवाना हुए। आंदोलन के संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि जो भी नेता बरेली रोड से आएगा, उसका इसी तरह घेराव किया जाएगा। घेराव करने वालों में जीवन कबडवाल, सुरेश चंद्र जोशी, भगवान धामी, पूरन पाठक, इंदर सिंह नयाल, गंगादत्त पांडे, प्रयाग दत्त पांडे, गणेश चौबे, गंगा सिंह दानू, सावन पथनी, हेमंत लोशाली, राजू चौबे, कमल सिंह राठौर, कविराज धामी, त्रिलोक सिंह, सुरेश दानू, भूपाल सिंह, सुरेश जोशी, पूरन चंद्र पांडे, मोहित दुम्का, उमेश रौतेला आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments