रामनगर (नैनीताल)। 50 महिला जिप्सी चालकों को लिए नई जिप्सियों का ट्रायल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में चल रहा है। ट्रायल के लिए आईं फोर्स कंपनी की जिप्सियां जंगल सफारी में फेल हो गईं हैं। अब कॉर्बेट प्रशासन चार अप्रैल को अन्य कंपनियों को ट्रायल के लिए बुला रहा है।
कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने ट्रायल के लिए कई कंपनियों की जिप्सियों को बुलाया था। इसमें चार मार्च को फोर्स कंपनी की जिप्सी को सबसे पहले ट्रायल के लिए बुलाया गया। करीब 25 दिन ट्रायल चला, लेकिन फोर्स कंपनी की जिप्सी जंगल सफारी के मानकों पर खरी नहीं उतरी। इन जिप्सियों को चलाने में महिला जिप्सी चालकों को परेशानी हो रही है। महिला जिप्सी चालकों की परेशानियों को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने फोर्स की जिप्सी की बजाए अब टाटा, मारुति आदि कंपनियों की जिप्सियों को ट्रायल के लिए चार अप्रैल को बुलाया है ताकि इन कंपनियों की जिप्सियों का एक ट्रायल हो। अगर ट्रायल में जिप्सी पास हुई तो फिर महिला चालकों को जिप्सियां मुहैया कराई जाएंगी। पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि चार अप्रैल को टाटा और मारुति कंपनी की जिप्सियों को ट्रायल के लिए बुलाया गया है।
कॉर्बेट के ट्रायल में पास नहीं हुई फोर्स की जिप्सी
RELATED ARTICLES