युवाओं को उनका भविष्य चुनने के लिए आजादी देनी चाहिए। जैसे हम अपने मकान बनाने के लिए कई जगह पर पूछताछ करते हैं, ऐसे ही बच्चे का भविष्य बनाने के लिए कई संस्थानों में पूछताछ करें। जिस विषय में बच्चों की रुचि हो, उसी के मुताबिक उसे करने दें, अपनी मर्जी उस पर न थोपी जाए।
सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित छात्रों एवं अभिभावकों के लिए आयोजित बुक माय ट्यूट्स के यूजी कोनफ्लूएंस 2022 में विशेषज्ञों ने यह बात कही। डीयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया, एचएनबीयू समेत 45 केंद्रीय विवि में प्रवेश प्रक्रिया के लिए कॉमन यूनिवर्सिटीज़ एंट्रेंस टेस्ट पर विस्तार से जानकारी दी गई और एक्सपर्ट गुर दिए। कार्यक्रम में कक्षा बाहरवीं के छात्रों को उनकी क्षमता, भविष्य के कॅरियर पथ और बाजार में नौकरी के अवसरों के अनुसार परामर्श दिया गया। सीए अमित गोयल, सीआओ प्रीती गोयल, सोमाश गर्ग ने छात्रों को विस्तार से उनके कॅरियर के लिए टिप्स दिए। इस दौरान कई विवि एवं कॉलेजों के छात्र मौजूद रहे।
युवा को अपना भविष्य चुनने की आजादी दें
RELATED ARTICLES