ईसाई समाज के लोगों ने गुड फ्राइडे की प्रार्थना नैनीताल रोड स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में की। प्रार्थना सभा में सभी लोगों की सुख समृद्धि के साथ ही देश दुनिया में अमन और चैन के साथ सब की अच्छी सेहत की कामना की। शुक्रवार को ईसाई समाज से जुड़े लोगों ने प्रार्थना की। गुड फ्राइडे को ब्लैक डे, ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को प्रभु ईसा मसीह के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। गुड फ्राइडे के 20 दिन पहले से ही प्रार्थना और व्रत रखने शुरू हो जाते हैं। हल्द्वानी स्थित मेथोडिस्ट चर्च के पादरी राजीव मसीह ने सभी को प्रार्थना कराई। चर्च से जुड़े निर्मल संजय ने बताया कि दो साल कोरोना से लड़ने के बाद चर्च में लोगों की भीड़ देखने को मिली है। लोगों ने विभिन्न चर्च में गुड फ्राइडे पर हो रही यीशु की प्रार्थना की। यह प्रार्थना सभा 10 बजे से शुरू हुई।
गुड फ्राइडे पर सभी की अच्छी सेहत को प्रार्थना
RELATED ARTICLES