Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डधामी के नेक नियम: मत लाएं कोई उपहार, फिर भी करे दिल...

धामी के नेक नियम: मत लाएं कोई उपहार, फिर भी करे दिल तो प्रकृति के लिए कर सकते हैं ये काम, सांसद-विधायकों के लिए भी समय निर्धारित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट के दौरान उपहार या पुष्पगुच्छ पर रोक लगा दी गई है। आगंतुकों से अनुरोध किया गया है कि बहुत आवश्यक होगा तो केवल पुष्प या पौधा लाया जा सकता है। सांसदों, मंत्रियों, विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सरकारी अधिकारियों व कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए मुख्यमंत्री से भेंट के दिन और समय निर्धारित कर दिए गए हैं।
सीएम कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार एवं मंगलवार को सुबह नौ से साढ़े नौ बजे और शाम छह बजे से सात बजे तक सांसद एवं मंत्रियों से भेंट करेंगे। बुधवार एवं बृहस्पतिवार को पूर्वाहन नौ बजे से 10 बजे तक तथा शाम छह से सात बजे तक विधायकों एवं पूर्व विधायकों से भेंट करेंगे। मंगलवार एवं शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों संगठनों के पदाधिकारियों से सचिवालय में बैठक सरकारी कार्य के उपरांत भेंट कर सकेंगे। शनिवार एवं रविवार को मुख्यमंत्री आवास एवं मुख्यालय में मुख्यमंत्री की उपलब्धता पर पूर्वाहन नौ बजे से 10 बजे तक शाम छह से सात बजे तक पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं जनता मिलन कार्यक्रम प्रतिदिन मुख्यमंत्री की उपलब्धता के आधार पर पूर्वाह्न अथवा अपराह्न में आयोजित होंगे।
इस नंबर पर अनुरोध नोट कराए जाएंगे इसके लिए दूरभाष नंबर 0135-2750033 पर प्रतिदिन अनुरोध नोट किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्धारित समय एवं स्थान से अनुरोधकर्ता को यथा समय अवगत कराया जाएगा।
समय सारिणी से इतर मिलना है तो अलग से समय लेना होगा
मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि समय-सारिणी के इतर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अनुरोध करने वाले महानुभावों की निर्धारित प्रक्रियानुसार मिलने का समय लेना होगा। उन्होंने महानुभावों से अनुरोध किया कि वे उपहार और पुष्पगुच्छ लेकर न आएं। बहुत आवश्यक हो तो पुष्पगुच्छ के स्थान पर एक पुष्प अथवा पौधा लेकर आ सकते हैं। उक्त व्यवस्था प्रदेश हित व जनहित आगंतुकों की सुविधा के लिए बनाई गई है। अत: निर्धारित की गई व्यवस्थानुसार भेंटवार्ता कर सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments