नैनीताल। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने कहा कि जोशीमठ की घटना पर सरकार गंभीर है। विषय विशेषज्ञों के सर्वे के साथ इस समस्या के स्थायी हल और प्रभावित परिवारों के साथ न्याय किया जा रहा है। पूर्व से ही संवेदनशील रहे हिमालय क्षेत्र में स्थित क्षेत्रों के विकास के लिए पर्यावरण एवं विकास के बीच संतुलन बनाकर ही नियोजित विकास की पहल की जाएगी। उन्होंने सीएम धामी के कार्यों और कार्यशैली को अच्छा बताते हुए कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर रहा है।
राज्य अतिथि गृह में हुई पत्रकार वार्ता में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने पटवारी-लेखपाल प्रश्नपत्र लीक के सवाल पर कहा कि इसमें निष्पक्ष जांच की जा रही है। परीक्षा रद्द करने के साथ ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में आयोग के अध्यक्ष तक के खिलाफ कार्रवाई की। लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा में भी किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।
जोशीमठ के सुरक्षित भविष्य की संभावनाओं के सवाल पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री बोले उक्त स्थल के सर्वे के लिए विशेषज्ञ भूगर्भशास्त्री आ रहे हैं जिनकी रिपोर्ट के बाद पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज पाइप समेत अन्य सुझाव के आधार पर ही सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। इतिहास गवाह है कि हिमालयी क्षेत्र सदियों से संवेदनशील हैं लेकिन जन आवश्यकताओं के अनुरूप विकास भी जरूरी है। नैनीताल में रोपवे लगाया जाना भी जन आवश्यकता के साथ ही समय की जरूरत है लेकिन इसके लिए हर स्तर पर मंथन शोध, सर्वे कर संतुलन बनाना होगा।नगर की संवेदनशीलता को देखते हुए बलिायानाला के स्थायी ट्रीटमेंट, ठंडी सड़क सुरक्षा स्वीकृति के साथ एसटीपी की शुरुआत कर दी गई है। कहा कि बैंड स्टैंड सुरक्षा कार्य भी शीघ्र किया जाएगा।
पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन को लेकर सरकार गंभीर : अजय भट्ट
RELATED ARTICLES