Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डमुख्य अपर सचिव के आदेश के खिलाफ उतरे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी

मुख्य अपर सचिव के आदेश के खिलाफ उतरे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी

भीमताल (नैनीताल)। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से सोमवार को जारी किए गए आदेश से नाराज ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। मंगलवार को डीपीआरओ के माध्यम से डीएम और सीडीओ को ज्ञापन भेजकर शासन के आदेश पर नाराजगी जताई। उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन शाखा नैनीताल के पदाधिकारियों ने कहा कि अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास की ओर से ग्राम पंचायतों में सचिव का कार्य पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग में किसी एक विभाग के कर्मचारी को दिए जाने संबंधी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश जारी करने से पूर्व कर्मचारियों को विश्वास नहीं लिया गया। संगठन ने आदेश को नकारते हुए कहा कि यह पंचायतीराज अधिनियम के त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज अधिनियम के तहत सचिव के कार्य के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ही अधिकृत हैं। उन्होंने कहा कि जब तक यह आदेश स्थगित नहीं किया जाता तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद सिंह जलाल, दीपक बर्गली, विवेक बिष्ट, यशवंत बोरा, सत्यप्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments