रुद्रपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्युत मंत्रालय की ओर से सोमवार को रुद्रपुर सिटी क्लब में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि वर्ष 2047 में देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे, उस समय हम ऊर्जा के क्षेत्र में स्वावलंबी हो जाएंगे और विद्युत मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना से हर घर को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊधम सिंह नगर जिले में बिजली के 3,50,000 घरेलू उपभोक्ता हैं जिनमें से 50,000 विद्युत संयोजन सौभाग्य योजना के हैं। इस योजना में लाभार्थी को मात्र 500 रुपये जमा करने पर कनेक्शन मिल जाता है और यह राशि 10 मासिक किस्तों में लाभार्थियों को वापस की जाती है।
डीएम ने कहा कि शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत भार अत्यधिक बढ़ता जा रहा था। इसकी पूर्ति के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास ज्योति योजना लाई गई है। इसके माध्यम से कम क्षमता वाले सभी पावर स्टेशन, विद्युत लाइन, ट्रांसफार्मरों को बदलकर अधिक क्षमता वाले उपकरणों को लगाया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले में 128 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
डीएम ने कहा कि इंटिग्रेटेड पावर योजना के तहत जिले में तीन पावर स्टेशन बनाए गए हैं जिससे गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा में बिजली आपूर्ति सुधरी है। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप हर देश के हर घर और हर गांव में बिजली होगी। इसकी तैयारी की जा रही है। वहां मेयर रामपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, सीडीओ विशाल मिश्रा, चीफ इंजीनियर नीरज, ईई राजकुमार, जीएस कार्की, संजय तिवारी, अमित आनंद, आलोक सचान, फरमान जैदी, प्रकाश चंद्र शाह आदि थे।