Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डनगर निगम रुद्रपुर के पार्कों में उगी घास व झाड़ियां

नगर निगम रुद्रपुर के पार्कों में उगी घास व झाड़ियां

रुद्रपुर। नगर निगम की ओर से लोगों के लिए पार्कों का निर्माण तो कर दिया गया है लेकिन उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। निगम की ओर से कई पार्कों का रखरखाव एक संस्था को दिया गया है लेकिन स्थिति में कोई खास सुधार नहीं है। ऐसे पार्कों में भी झाड़ियां और घास उगी है और झूले टूटे हैं। नगर निगम के कुल 40 वार्डों में करीब 35 पार्क बने हैं। इनमें से सर्वाधिक पार्क आवास-विकास क्षेत्र में हैं। निगम नगर निगम की ओर से मेयर और विधायक के नाम वाले शिलापट सभी पार्कों में लगाए गए हैं। नगर निगम की अमृत योजना सहित अन्य योजनाओं में निर्माण की तारीख भी अंकित है लेकिन विभाग के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई पार्कों में झूले टूटे हैं। सफाई के अभाव और जलभराव से कई पार्कों में गंदगी भी है।
एकराम आर्य पार्क, रम्पुरा
रुद्रपुर। रम्पुरा स्थित एकराम आर्य पार्क क्षेत्र के बच्चों के लिए एक मात्र पार्क है। मलिन बस्ती के बीच बने पार्क में ही बच्चों के लिए खेलने और बैठने आदि की जगह बची है। मोहल्ले के करीब दो हजार से ज्यादा की आबादी इस पार्क में पहुंचती है लेकिन अमृत योजना में पार्क में लगाए गए झूले आदि टूट गए हैं। पार्क में ही लोगों के घरों का गंदा पानी पहुंच रहा है। इससे पार्क में जलभराव की स्थिति भी बनी है। स्थानीय निवासी गौतम बर्मन ने बताया कि पार्क की सफाई कभी कभार ही होती है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सामने स्थित पार्क
रुद्रपुर। आवास-विकास में खाद्य सुरक्षा विभाग के सामने रिंग रोड और रामपुर-हल्द्वानी हाईवे से घिरा एक छोटा सा पार्क है। जहां गंदगी का अंबार लगा है। इस पार्क के बगल में दो अन्य पार्कों में भी झाड़ियां और घास उग आई है। इसी तरह आवास-विकास में विधायक तिलक राज बेहड़ के घर के सामने भी एक पार्क बना है। जहां बड़ी-बड़ी घास पार्क में उग आई है। इसकी सफाई पर किसी का ध्यान नहीं है। नगर निगम की ओर से पार्कों के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है। कंपनियों, संस्थाओं को पार्कों को गोद दिया जाएगा जिनके माध्यम से व्यवस्था बेहतर होगी। अपने प्रयास से भी पार्कों की हालत में सुधार लाना है। – रामपाल सिंह, मेयर, नगर निगम रुद्रपुर।
आवास विकास क्षेत्र में पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम में बात की गई है। शीघ्र ही पार्कों को सफाई और अन्य कार्य करने की योजना है। – राजेश जग्गा, पार्षद प्रतिनिधि, आवास-विकास, रुद्रपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments