देहरादून। आरटीओ ऑफिस में भी चार धाम यात्रा के लिए कमर्शियल वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। अब तक दो ग्रीन कार्ड जारी हो चुके हैं। एआरटीओ प्रशासन द्वारिका प्रसाद ने बताया कि ग्रीन कार्ड के लिए लोग निरंतर जानकारी ले रहे हैं। कुछ लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं, उनके वाहनों के भौतिक निरीक्षण के बाद ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल आरटीओ ऑफिस में ही ग्रीन कार्ड बनेंगे आशारोड़ी में भी ग्रीन कार्ड बनाने की तैयारी है। आरटीओ ऑफिस में अलग काउंटर की व्यवस्था की जा रही है, इसके लिये काउंटर प्रभारी की तैनाती कर दी है।