अल्मोड़ा। एसएसबी में स्थायी नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर गुरिल्लों ने शुक्रवार को नगर में जुलूस निकालते हुए चौघानपाटा गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी न होने पर गढ़वाल में चारधाम यात्रा में चक्काजाम और कुमाऊं में मानसरोवर यात्रा रोकने का ऐलान किया। इस दौरान हुई सभा में गुरिल्लों ने कहा कि उनके मामले में निर्णय लेने में केंद्र सरकार देरी कर रही है जिससे वे अपने हक से वंचित हैंं। सीमा की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर केंद्र सरकार की बेरूखी उचित नहीं है। केंद्र सरकार ने जहां 9 मई 2011 को भेजी एसएसबी विभाग की सिफारिशों को नजरंदाज कर दिया है वहीं गृहमंत्री स्तर पर लिए गए निर्णयों पर भी कार्रवाई नहीं की है। राज्य सरकार खुद से जारी शासनादेशों पर भी कार्रवाई नहीं करा पा रही है। स्वैच्छिक आपदा प्रबंधन बल के गठन के शासनादेश को राज्यपाल की मंजूरी के बावजूद जहां पुलिस विभाग ने लटकाया है, वहीं सड़कों के रख-रखाव के लिए मेट और बेलदार के पदों में नियुक्ति के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही है। होमगार्ड, पीआरडी के माध्यम से गुरिल्लों को विभिन्न विभागों में कार्य पर रखे जाने के निर्णय भी फाइलों में कैद है। स्टेट इको टास्क फोर्स बना कर वनों की सुरक्षा करने जैसे मंत्रिमंडल के निर्णयों पर भी वन विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं हैं। कैंपा योजना में गुरिल्लों की नियुक्ति पर सरकार के आदेश पर वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, रतन सिंह, अर्जुन नैनवाल, बिशन नेगी, लक्ष्मण सिंह, विजय जोशी, भुवन चौधरी, कैलाश साह, चंदू उपाध्याय, देवी दत्त बुधानी, सुरेश भट्ट, ध्यान सिंह, प्रकाश चंद्र, ललित मोहन सनवाल, संजय सिंह, डुंगर सिंह, गिरीश जोशी, गंगा बनौला, भगवंत सिंह, दीवान सिंह, जगदीश सिंह, भगवत भोज, नरेंद्र मेहरा, जीवन अधिकारी, गोपाल राणा, पनी राम आदि।
गुरिल्लों ने जुलूस निकालकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
RELATED ARTICLES