Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डहुक्का गैंग ने युवक से मारपीट, नकदी छीनने का आरोप

हुक्का गैंग ने युवक से मारपीट, नकदी छीनने का आरोप

हुक्का गैंग के सदस्यों ने बाइक से घर लौट रहे युवक को रोककर मारपीट कर हजारों की नकदी छीनकर फरार हो गए। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पथरी क्षेत्र के गांव एक्कड़ खुर्द निवासी दाउद ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने जीजा का ट्रैक्टर बेचा था। बृहस्पतिवार को वह जीजा से ट्रैक्टर की बाकी की रकम लेने रुड़की आया था। शाम के समय वह 40 हजार रुपये लेकर बाइक से घर जा रहा था। जौरासी के पास सोलानी नदी पुल पर कुछ युवकों ने रोक लिया और गालीगलौज करते हुए मारपीट की। साथ ही नकदी निकाल ली। पीड़ित ने घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि दो युवकों का वह पहचानता है, जो लक्सर क्षेत्र के रहने वाले हैं। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जांच कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments