Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तराखण्डनौकुचियाताल में हनुमान ने दहन की लंका

नौकुचियाताल में हनुमान ने दहन की लंका

भीमताल/भवाली। आदर्श रामलीला कमेटी डाक बंगला भीमताल की लीला में सीता हरण का मंचन किया गया। इसके अलावा जटायु वध, सुग्रीव और बाली युद्ध, बाली वध के दृश्य मंचित हुए। राम का किरदार जिया मनराल, लक्ष्मण यशस्विनी पांडे, भरत वृद्धि पांडे, शत्रुघ्न कात्यानी पांडे, सीता गायत्री सिंह और रावण का किरदार जितेंद्र बिष्ट कर रहे हैं। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह फर्त्याल, डीके डालकोटी, सतीश पांडे, विक्रम जीना, रवि कुमार, मोहित श्रीवास्तव, सतीश पडियार, अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे। नौकुचियाताल की रामलीला में लंका दहन की लीला का मंचन हुआ। रामलीला देखने के दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष कार्तिक कर्नाटक, अनिल चनौतिया, दुर्गा दत्त पलड़िया, सौरभ जोशी, लोकेश पोखरिया मौजूद रहे। इधर, भवाली में मेघनाद, अहिरावण वध की लीला दिखाई गई। लीला मंचन में कमेटी अध्यक्ष मोहन बिष्ट, हरिशंकर कांडपाल, संजय जोशी, नरेश पांडे, नंदन सुयाल, गणेश पंत, कंचन साह, प्रकाश आर्य, तेज प्रकाश जोशी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments