Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डरायपुर में स्वास्थ्य मेला शुरू, मंत्री डॉ. धन सिंह ने किया शुभारंभ

रायपुर में स्वास्थ्य मेला शुरू, मंत्री डॉ. धन सिंह ने किया शुभारंभ

देहरादून। आयुष्मान भारत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला रायपुर ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा है। सोमवार सुबह मेले का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। मेले में डॉक्टर तैनात हैं। तमाम तरह की जांच और परामर्श की सुविधा यहां पर की गई है। एलोपैथी आयुर्वेद होम्योपैथी तीनों पैथी के डॉक्टर यहां पर उपलब्ध हैं। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती, रायपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. पीएस रावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत कार्यक्रम में पहुंचे और विधिवत कार्यक्रम शुरुआत की। काफी संख्या में लोग यहां आकर परामर्श ले रहे हैं। जांच करा रहे हैं। मुफ्त दवाइयां भी दी जा रही हैं। कोरोनेशन अस्पताल से नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष त्रिपाठी, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. प्रवीण पंवार, रायपुर अस्पताल से सर्जन डॉ. केके टम्टा मरीजों की जांच कर रहे हैं। स्वास्थ्य मेले में कोरोना का टीका भी लगाया जा रहा है। ब्लड बैंक शिविर भी आयोजित किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों के बारे में महिलाओं को टिप्स दे रही है।
स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह व रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मेले में एलोपैथिक,आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सक लोगों की जांच कर रहे हैं। साथ ही उन्हें दवाएं भी दी जा रही हैं। मेले में आयुष्मान योजना के कार्ड भी बनाए जा रहे हैं।वहीं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की और से आमजन को घर पर मिलावट की जांच की विधि बताई जा रही है। साथ ही ईट राइट इंडिया अभियान के तहत भी उन्हें जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य सचिव डा पंकज पांडेय, स्वास्थ्य महानिदेशक डा तृप्ति बहुगुणा, निदेशक एनएचएम डा सरोज नैथानी, खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से उपायुक्त जीसी कंडवाल, राजेंद्र रावत, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे, मंजू रावत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments