Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डजी-20 कार्यक्रम स्थल के रूटों पर हटेगा अतिक्रमण

जी-20 कार्यक्रम स्थल के रूटों पर हटेगा अतिक्रमण

आगामी मई-जून में प्रस्तावित जी-20 कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आयुक्त गढ़वाल मंडल ने बुधवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान व स्थानीय व्यवस्था समिति की बैठक लेकर कार्यक्रम के प्रस्तावित और वैकल्पिक रूटों पर तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने लोनिवि, दूरसंचार निगम, वन विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से अतिक्रमण चिन्हित करते हुए हटाने के निर्देश दिए। यूपीसीएल को सड़कों पर यातायात को बाधित करने वाले विद्युत पोल का चिन्हिकरण कर शिफ्ट करने और इंटरनेट एवं केबल ऑपरेटरों के साथ बैठक करते हुए केबलों को शिफ्ट करने की कार्रवाई के लिए निर्देश देने को कहा।
संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विभागों में आपसी समन्वय के लिए बैठक आयोजित करें और वाहनों की व्यवस्था, साज-सज्जा, स्ट्रीट लाईटें आदि कार्यों को समय से पूर्ण करें। जिलाधिकारी पौड़ी को उन्होंने पैदल मार्ग को ठीक करने, पार्किंग, हैलीपैड आदि व्यवस्था बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा। बैठक में डीआईजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर, अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह क्वीराल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा सहित यूपीसीएल, जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments