Saturday, November 30, 2024
Homeउत्तराखण्डहिट मधु उतरैंणी कौतिक जूलां, हिट मधु बाग्श्यर बजारा

हिट मधु उतरैंणी कौतिक जूलां, हिट मधु बाग्श्यर बजारा

बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में नुमाइशखेत मैदान में बने मुख्य मंच से होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिन के समय मंच से नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी और लोक कलाकार अपने गीत, संगीत, नृत्य से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। कलाकार आधुनिक लोक गीतों के साथ ही पारंपरिक झोड़ा-चांचरी प्रस्तुत कर मन मोह रहे हैं। लोक गायक पूरन राठौर ने हिट मधु उतरैंणी कौतिक जूंला, हिट मधु बाग्श्यर बजारा… गीत सुनाया।
हिमालयन चिल्ड्रन एकेडमी नदीगांव, राइंका बागेश्वर, विवेकानंद विद्या मंदिर इंका मंडलसेरा, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल चौरासी के विद्यार्थियों ने मंगलवार को कुमाउनी और गढ़वाली गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। फागुन समिति, दानपुर लोक कला संगम हल्द्वानी और सुर-ताल कला केंद्र नई दिल्ली से आए कलाकारों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किए। दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए दर्शक दीर्घा में एक हजार से अधिक लोग बैठे थे। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों ने दिन के समय के कार्यक्रमों को देखा। नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को हमारी संस्कृति और विरासत को सहेजने का मौका मिलता है। लोग भी इन कार्यक्रमों को खूब पसंद कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments