रुद्रपुर। सिडकुल की नेस्ले कंपनी में हाइड्रो क्लोरिक एसिड लेकर पहुंचे टैंकर में सुराख होने से उसमें से एसिड गिरने लगा। आननफानन टैंकर को कंपनी परिसर से बाहर सड़क किनारे खड़ा किया गया। दमकल विभाग की टीम ने टैंकर में भरा एसिड सड़क किनारे खाली पड़ी जगह पर गिराया गया और फिर एसिड पर पानी की बौछार कर उसके दुष्प्रभाव को खत्म किया। सोमवार की सुबह सिडकुल की सेक्टर एक स्थित नेस्ले कंपनी की पार्किंग में हाइड्रो क्लोरिक एसिड से भरा 12 टायरा टैंकर खड़ा था। इसी बीच टैंकर में छोटा सुराख हो गया और उसमें से एसिड गिरना शुरू हो गया। इससे कंपनी प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए। टैंकर को कंपनी परिसर से बाहर ले जाने के साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव सिडकुल के दो फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंच गए। इसके बाद टैंकर में रखे एसिड को कंपनी के पास ही सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन पर गिराया गया। एसिड से किसी को नुकसान न पहुंचे इसको देखते हुए एसिड पर पानी डाला गया। सूचना पर सीओ अनुषा बडोला, सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे। पूरी कार्यवाही होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। सीएफओ वंश बहादुर ने बताया कि कंपनी में सफाई कार्यों के लिए हाइड्रो क्लोरिक एसिड मंगाया गया था। टैंकर में सुराख होने की वजह से एसिड बाहर निकलने लगा था। आधे घंटे की कार्यवाही में टैंकर से एसिड निकलवाकर उसे पानी डालकर नष्ट कर दिया गया।
सड़क पर बैरियर लगाकर रोकी आवाजाही
रुद्रपुर। सिडकुल की सड़क के बीचोंबीच खाली पड़ी जमीन पर टैंकर से एसिड को खाली कराया गया। इस दौरान कोई राहगीर एसिड के प्रभाव में न आए इसके लिए सड़क के एक हिस्से को बंद कर दिया गया था। एहतियातन एसिड निस्तारण के कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारियों ने मास्क लगाया हुआ था।
आपदा प्रबंधन अधिकारी भी टीम के साथ पहुंचे
रुद्रपुर। टैंकर से एसिड रिसाव की सूचना पर पुलिसए दमकल विभाग के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची थी। आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी निस्तारण की कार्यवाही तक संसाधन और टीम के साथ वहां मौजूद रहे।
इंसानों के लिए घातक नहीं था टैंकर में रखा एसिड
रुद्रपुर। मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव ने बताया कि टैंकर में रखा एसिड कारखानों में सफाई कार्यों के लिए मंगाया जाता है। जिस टैंकर से लीजेज हुआ था उसमें 70 फीसदी पानी और 30 फीसदी एसिड था। यह इंसानों के लिए घातक नहीं है। यह एसिड त्वचा पर पड़ने पर जलन जरूर करता है। टैंकर में 10 हजार लीटर एसिड होने का अनुमान है।
हाइड्रो क्लोरिक एसिड से भरे टैंकर में हुआ सुराख, खलबली
RELATED ARTICLES