Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डहोली को लेकर आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 मुस्तैद, मुख्‍यालय समेत जनपदों में...

होली को लेकर आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 मुस्तैद, मुख्‍यालय समेत जनपदों में भी कार्मिकों की छुट्टी निरस्त

होली को लेकर आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 ने भी कमर कस ली है। इस संदर्भ में बुधवार को आपातकालीन एंबुलेंस सेवा के चंद्रनगर स्थित मुख्यालय में महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) अनिल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने होली को देखते हुए की गई तैयारियों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली के दिन सभी 108 एंबुलेंस को हाई अलर्ट पर रखा जाए।
किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए कार्मिक मुस्तैद रहें। बताया कि मुख्यालय समेत अन्य जनपदों में तैनात आपातकालीन सेवा के कार्मिकों का होली का अवकाश निरस्त किया गया है। बैठक में महाप्रबंधक ने कहा कि होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर तैनात एंबुलेंस जाम में न फंसे, इसके लिए व्यापक स्तर पर तकनीकी व्यवस्था की जाए। जिससे जाम की पूर्व सूचना देहरादून स्थित केंद्रीय काल सेंटर को मिल सके। इस दौरान पुलिस से भी मदद ली जाए। होली के दिन देहरादून व अन्य मैदानी जिलों में 108 एंबुलेंस में सुरक्षा कर्मी तैनात करने की बात भी उन्होंने कही। जिससे अस्पताल पहुंचने में मरीज व उनके तीमारदार को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि दून के सर्वे चौक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेमनगर, विधानसभा व रेसकोर्स मुख्य चौराहे पर एंबुलेंस तैनात की गई है। सूचना मिलने पर एंबुलेंस को तत्काल प्रभाव से घटनास्थल के लिए रवाना किया जाएगा।
इस कारण भी अधिक सतर्कता बरती जा रही है। केंद्रीय काल सेंटर में अधिक फोन आने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त तकनीकी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। सभी जिलों में मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक जिलों में तैनात कर्मचारियों की मुस्तैदी का आकलन करेंगी। किसी एंबुलेंस के खराब होने पर तत्काल बैकअप एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। पर्याप्त फ्यूल का इंतजाम भी कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments