Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डद्वाराहाट पॉलिटेक्निक कॉलेज में विजेताओं को किया सम्मानित

द्वाराहाट पॉलिटेक्निक कॉलेज में विजेताओं को किया सम्मानित

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। राजकीय पॉलिटेक्निक द्वाराहाट में आयोजित तीन दिनी जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 100, 200 मीटर दौड में नीरज बढ़शिलिया, 400 मीटर दौड़ में करन आर्या, 800 मीटर दौड़ में में एश्वर्य डसीला, 1500 दौड़ में में दिनेश नैनवाल पहले स्थान पर रहे। लंबी कूद में नीरज बढ़शिलिया, गोला फेंक में सौरव कुमार बैरी, भाला फेंक में सुमित नेगी को पहला स्थान मिला। बैडमिंटन में प्रथम साह विजेता जबकि अंकित महरा उपविजेता रहे। छात्रा वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मीनाक्षी तिवारी, 200 मीटर दौड़ में मीनाक्षी तिवारी, 400 मीटर दौड़ में अंजली, लंबी कूद में मीनाक्षी तिवारी ने पहला स्थान पाया। बालिका वर्ग की गोला फेंक में योगिता भोज, भाला फेंक में दीप्ति रावत को पहला स्थान मिला। मुख्य अतिथि कुमाऊं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. सत्येंद्र सिंह, प्राविधिक शिक्षा संयुक्त निदेशक सचिव राजेश उपाध्याय ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या रचना सिंह, विनय कुमार वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments