शिक्षा विभाग में आधुनिक समाज में महिलाओं की भूमिका को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान 5 शिक्षिकाओं को स्कूलों में बेहतर पठन-पाठन करवाने पर उनको सम्मानित किया गया।
अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा गढ़वाल मंडल के सभागार में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने विस्तार से अपने विचार रखे। इस दौरान राआप्रवि ल्वाली की शिक्षिका मीना लिंगवाल को लॉकडाउन में अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करवाने, टीएलएम से अध्यापन कार्य करवाने को लेकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कस्तूबता गांधी नवोदय विद्यालय तरपालीसैंण की वार्डन आशा काला को परिसर की दीवारों पर उत्कृष्ट व उपदेशात्मक चित्रकारी करने व छात्राओं को निशुल्क सेनेटरी व अन्य सुविधाएं देने, राबाइंका श्रीनगर की प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमनलता पंवार को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने, राउप्राविबा नगर क्षेत्र कोटद्वार की शिक्षिका संगीता उनियाल को जिले में टीएलएम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने, राबाइंका बीरोंखाल की शिक्षिका शकुंतला रावत को छात्राओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर निदेशक प्रांरभिक शिक्षा गढ़वाल मंडल वीरेंद्र सिंह रावत, मुख्यशिक्षाधिकारी डा.आनंद भारद्वाज आदि शामिल थे।
5 शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित
RELATED ARTICLES