गढ़ी कैंट बोर्ड क्षेत्र में व्यावसायिक भवनों के वार्षिक मूल्यांकन में 30 प्रतिशत और आवासीय भवनों में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है। इसके लिए कैंट बोर्ड ने क्षेत्रवासियों से बुधवार तक आपत्तियां आमंत्रित की हैं। इनके निस्तारण के बाद बोर्ड अंतिम निर्णय लेगा। कैंट क्षेत्र में हर तीन साल बाद भवनों के मूल्यांकन की दरों में बदलाव किया जाता है। इस बार 2021 से 2024 तक के लिए नई दरें तय की जानी है। इससे पहले 2018 में हाउस टैक्स बढ़ेगा। इसी के तहत बोर्ड ने बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। इस पर आपत्तियों के निस्तारण के बाद कोई निर्णय होगा। संभावना जताई जा रही है कि कम से कम 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। मौजूदा समय में कैंट क्षेत्र में 9554 आवासीय और 2115 व्यावसायिक भवन हैं। जिन पर इस निर्णय का असर पड़ेगा। सीईओ कैंट बोर्ड तनु जैन ने बताया कि बोर्ड ने त्रैवार्षिक मूल्यांकन की दरों में बढ़ोतरी को लेकर आपत्तियां आमंत्रित की हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।