Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डऐसे कैसे हारेगा कोरोना! चुनाव प्रचार में जमकर उड़ीं कोविड प्रोटोकॉल की...

ऐसे कैसे हारेगा कोरोना! चुनाव प्रचार में जमकर उड़ीं कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

विधानसभा चुनावों के प्रचार के आखिरी दिन राज्य में राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने कोविड मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई। किसी भी दल की रैली, जनसभा, बैठक या डोर टु डोर प्रचार रहा हो, हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और भीड़ के नियमों का पालन नहीं हुआ। चुनाव आयोग के नियमों की जमकर अवहेलना की गई। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कहीं भी कोई खास सख्ती नहीं बरती गई।
देहरादून: प्रत्याशी-समर्थक नहीं पहन रहे मास्क
देहरादून में प्रचार के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक कोरोना के प्रति लापरवाह दिखाई दिए। प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने प्रचार के दौरान मास्क बिल्कुल नहीं पहना, न ही सोशल डिस्टेंस का कोई पालन किया गया। शनिवार को दून में रायपुर, कैंट, मसूरी, धर्मपुर, राजपुर रोड आदि में प्रचार के दौरान ऐसा दिखाई पड़ा। रायपुर स्पोर्टस कॉलेज में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान भी कई अफसर और कर्मचारी बिना मास्क दिखे।
उत्तरकाशी: क्षेत्र में बिना मास्क के ही घूम रहे नेता
उत्तरकाशी जिले में भी कोविड मानकों का जमकर उल्लंघन किया गया। प्रचार को निकले नेता बिना मास्क के घूमते नजर आए और रैली, जनसभा में सोशल डिस्टेंसिंग को तार तार करती हुई। जबदरस्त भीड़ नजर आई। शनिवार को उत्तरकाशी में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी की रैली-जनसभाएं हुई, लेकिन कहीं भी कोविड नियमों का पालन नहीं किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments