काशीपुर। कुमाऊं विवि नैनीताल प्रशासन की ओर से महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित नहीं करने से नाराज छात्रों ने कुमाऊं विवि नैनीताल में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन और भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इस वर्ष 2022-23 में छात्रों को छात्रसंघ चुनाव होने की उम्मीद थी लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से चुनाव तिथि घोषित नहीं करने पर छात्रों में नाराजगी है। कई बार ज्ञापन भेजे लेकिन सुनवाई नहीं हुई। महाविद्यालयों के छात्रों ने कुमाऊं विवि में पांच दिसंबर को दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक प्रदर्शन किया। छात्रों ने कैंपस की छत पर चढ़कर विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जल्द तिथि घोषित नहीं होने पर छह से भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी।
मंगलवार को छात्रों ने सुबह 11 बजे से विवि के मुख्य गेट के पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। भूख हड़ताल पर राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर के छात्र गुरकीत सिंह भुल्लर और नैनीताल के छात्र शुभम विष्ट बैठे। समर्थन में काशीपुर से जतिन कुमार, तुषार गुप्ता, मनीष चौधरी, रामनगर से मोहित करकोटी व योगेश योगी, रुद्रपुर से मुकेश माटा, नैनीताल से कंचन भट्ट व शुभम, नितिन जाटव धरना स्थल पर बैठे। भूख हड़ताल पर बैठे भुल्लर ने कहा जब तक विवि प्रशासन उनकी मांग स्वीकार नहीं कर लेता उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।
छात्रसंघ चुनाव की मांग के लिए विवि नैनीताल में भूख हड़ताल शुरु
RELATED ARTICLES