Friday, January 9, 2026
Homeउत्तराखंडICJS 2.0 रैंकिंग में उत्तराखंड पुलिस देश में प्रथम, 93.46 अंकों के...

ICJS 2.0 रैंकिंग में उत्तराखंड पुलिस देश में प्रथम, 93.46 अंकों के साथ हासिल किया शीर्ष स्थान

देहरादून।
इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) 2.0 की मासिक रैंकिंग में उत्तराखंड पुलिस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी सीसीटीएनएस–आईसीजेएस प्रगति डैशबोर्ड रिपोर्ट में उत्तराखंड पुलिस को 93.46 अंक मिले हैं। इस उपलब्धि के साथ उत्तराखंड ने हरियाणा पुलिस को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई है।

गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आईजी कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रवक्ता सुनील कुमार मीणा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सफलता उत्तराखंड पुलिस की तकनीकी दक्षता, डिजिटल पुलिसिंग को तेजी से अपनाने और राज्य के सभी जिलों के बेहतर समन्वय का परिणाम है।

आईजी मीणा के अनुसार रैंकिंग में हरियाणा पुलिस दूसरे स्थान पर रही, जिसे 93.41 अंक प्राप्त हुए, जबकि असम पुलिस 93.16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। उत्तराखंड पुलिस ने डिजिटल माध्यमों के जरिये अपराध जांच और न्यायिक प्रक्रिया को अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ICJS 2.0 को वर्ष 2026 तक पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, जेल, फोरेंसिक और फिंगर प्रिंट्स से जुड़े डाटा को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा रहा है। उत्तराखंड ने इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कर लिया है।

राज्य के सभी जिलों में केस डायरी, चार्जशीट, डिजिटल साक्ष्य और न्यायिक प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेज अब एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जा रहे हैं, जिससे मामलों के निस्तारण में तेजी आ रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान डीआईजी कानून व्यवस्था धीरेंद्र गुंज्याल, एसपी कानून व्यवस्था विशाखा अशोक भदाणे और कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी भी उपस्थित रहे।


प्रयागराज महाकुंभ में तैनात एसडीआरएफ टीम को मिला सम्मान

इस अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में ड्यूटी करने वाली उत्तराखंड एसडीआरएफ टीम को भी सम्मानित किया गया। आईजी मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष अनुरोध पर उत्तराखंड एसडीआरएफ की एक कंपनी को महाकुंभ ड्यूटी के लिए भेजा गया था।

कमांडेंट एसडीआरएफ के नेतृत्व में 112 सदस्यीय दल 24 जनवरी से 27 फरवरी तक संगम क्षेत्र में तैनात रहा। इस दौरान टीम ने कई रेस्क्यू ऑपरेशन, प्राथमिक उपचार और लापता श्रद्धालुओं की सहायता जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टीम को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments