Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डचैनल नहीं चला तो 22 साल की यूट्यूबर ने फांसी लगाकर दे...

चैनल नहीं चला तो 22 साल की यूट्यूबर ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों ने पढ़ाई के लिए था समझाया

यूट्यूब चैनल अच्छा न चलने के कारण एक 22 साल की यूट्यूबर ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने भी युवती से यूट्यूब चैनल बंद कर पढ़ाई जारी रखने को कहा था।पुलिस यूट्यूब चैनल न चलना ही युवती की आत्महत्या का कारण मान रही है। मामले में जांच की जा रही है। घटना पटेलनगर क्षेत्र के चंद्रबनी की है। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि यूट्यूबर की पहचान लता अधिकारी के रूप में हुई है। लता फियोनिक्स रिकॉर्ड्स के नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थी। इस चैनल के करीब 1.12 हजार सबस्क्राइबर्स हैं। लता अपनी आवाज में गढ़वाली गाने रिकॉर्ड कर इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारित करती थी। पुलिस के मुताबिक लता शुक्रवार शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह परिवार वाले जाग गए लेकिन लता के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने पिछली खिड़की से झांककर देखा तो पता चला कि लता फंदे पर लटक रही है।
लता काफी दिनों से चैनल को लेकर थी परेशान
परिजनों ने दरवाजा तोड़कर लता को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ की गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि लता काफी दिनों से चैनल को लेकर परेशान थी। शुक्रवार शाम के वक्त परिवार वालों के साथ बैठकर बातचीत हो रही थी। इस बीच परिवार वालों ने लता से कहा कि वह अपना चैनल बंद कर आगे की पढ़ाई कर ले, जिससे वह आगे का कॅरिअर बना सके। लेकिन, शायद लता को यह बात पसंद नहीं आई और उसने मौत को गले लगा लिया।
लता के चैनल पर अधिकतम 16 हजार व्यू
लता के यूट्यूब चैनल पर कुल 15 वीडियो अपलोड की गई हैं। उसके इन वीडियो में सबसे ज्यादा आठ माह पहले अपलोड की गई वीडियो पर 16 हजार व्यू हैं। जबकि, सबसे कम पांच सौ व्यू हैं। सबसे लोकप्रिय वीडियो में साथ जनम, तेरी मेरी बात, मायादार आदि शामिल हैं। इनके अलावा कुछ शॉर्ट्स वीडियो भी उसके चैनल पर अपलोड हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments