दुकान किराया चुकाने को राजी नहीं हो रहे बड़े डिफॉल्टर दुकानदारों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। शहर के 60 बड़े बकाएदार दुकानदारों को नगर निगम ने 31 मार्च तक किराया जमा करने का अंतिम नोटिस जारी किया है। ऐसा न करने की स्थिति में अप्रैल पहले सप्ताह से इन दुकानों पर नगर निगम के ताले लटक जाएंगे। इन दुकानदारों पर निगम का करीब 20 से 25 लाख रुपये बकाया है।
दुकानदारों को जारी नोटिस में अल्टीमेटम दिया है कि 31 मार्च तक बकाया नहीं देने पर दुकानें जब्त कर ली जाएंगी। अप्रैल पहले सप्ताह में दुकानों पर ताले लगा दिए जाएंगे। निगम से मिली जानकारी के अनुसार कई दुकानदार कोरोना आदि का हवाला देकर पिछले दो से तीन साल से किराया नहीं चुका रहे हैं। बीते दिनों 50 अन्य डिफॉल्टर दुकानदारों को भी नोटिस जारी किया गया था जिसमें से कुछ ने बकाए का भुगतान कर दिया है। जबकि कुछ दुकानदार अब भी आनाकानी कर रहे हैं। दुकानदारों की इस तरह की मनमानी से निगम के राजस्व और विकास कार्यों पर भी असर पड़ रहा है। वर्तमान में निगम क्षेत्र में 1183 दुकानदार हैं जिन्हें हर साल किराया चुकाना होता है। छोटे दुकानदार तो समय पर रकम जमा कर देते हैं लेकिन बड़े और अच्छी कमाई वाले दुकानदार अक्सर आनाकानी करते हैं। जिन 60 बड़े दुकानदारों ने किराया जमा नहीं किया है उनमें से हर एक को किराये के तौर पर 50 से 60 हजार रुपये देने हैं।
बड़े डिफॉल्टर दुकानदारों को किराया जमा करने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है। ऐसा न करने पर अप्रैल पहले सप्ताह में इन सभी के प्रतिष्ठानों पर नगर निगम अपना ताला लगाना शुरू करेगा।– महेश पाठक, कर अधीक्षक नगर निगम हल्द्वानी
कई बड़े दुकानदारों ने लंबे समय से किराया जमा नहीं किया है। उन्हें अंतिम मौका देते हुए नोटिस भेजा गया है। यदि वे फिर भी बकाया जमा नहीं करते हैं तो दुकानें जब्ती की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।– पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त हल्द्वानी नगर निगम
किराया जमा नहीं किया तो 60 बड़ी दुकानों में लटक जाएगा निगम का ताला
RELATED ARTICLES