क्रिसमस और नववर्ष पर मसूरी आने-जाने के लिए बनाए गए डायवर्ट प्लान को पुलिस अब नियमित करने जा रही है। चुनाव के बाद इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। हरिद्वार, ऋषिकेश और सहारनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर से ही डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए शहर में प्रवेश के प्वाइंट पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
यूं तो लोग हर दिन अन्य राज्यों से मसूरी घूमने के लिए आते हैं, लेकिन वीकेंड पर इनकी संख्या कुछ ज्यादा होती है। पर्यटकों के वाहन शहर से होकर गुजरते हैं, जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति बन जाती है। इसी के मद्देनजर क्रिसमस और नववर्ष पर पुलिस की ओर से प्रयोग के तौर पर डायवर्ट प्लान बनाया गया था। जिसके तहत हरिद्वार व ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को कैलाश अस्पताल से यू टर्न होकर छह नंबर पुलिया, लाडपुर, सहस्रधारा क्रासिंग, आइटी पार्क, कृषाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, राजपुर, ओल्ड मसूरी रोड, कुठाल गेट से मसूरी भेजा गया।
वहीं रुड़की व सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को आइएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, सेंट ज्यूड्स चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट चौक, पोस्ट आफिस तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाउस चौकी से जोहड़ी गांव तिराहा होते हुए मसूरी की ओर से भेजा गया। मसूरी से वापस हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, सहारनपुर जाने वाले वाहनों को मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, साईं मंदिर तिराहा, कृषाली चौक, आइटी पार्क, सहस्रधारा क्रासिंग, लाडपुर, छह नंबर पुलिया, जोगीवाला से हरिद्वार, ऋषिकेश एवं हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रुड़की व सहारनपुर के लिए निकाला गया। अब पुलिस इसी डायवर्ट प्लान को नियमित करने जा रही है।
एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि क्रिसमस और नववर्ष पर मसूरी के लिए डायवर्ट प्लान बनाया गया था, जो सफल रहा। अब इस प्लान को नियमित किया जा रहा है। अभी पुलिस फोर्स चुनाव में व्यस्त है, ऐसे में चुनाव के बाद प्लान को लागू किया जाएगा। मसूरी जाने वाले व वापस लौटने वाले वाहन शहर में दाखिल नहीं होंगे। वाहनों को बाहर से निकाला जाएगा।
मसूरी का कर रहे हैं रुख तो इस खबर को पढ़ना न भूलें, वरना झेलनी पड़ सकती है परेशानी
RELATED ARTICLES