Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डआधार कार्ड बनवाना है तो 25 दिन बाद आना

आधार कार्ड बनवाना है तो 25 दिन बाद आना

आज हर दस्तावेज के सत्यापन के लिए आधार कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी है। यह लोगों की पहचान से लेकर लेन-देन तक के लिए भी बहुउपयोगी हो चुका है। लेकिन हल्द्वानी में आधार कार्ड बनवाना किसी जंग लड़ने से कम नहीं है। वैसे तो शासन-प्रशासन ने आधार कार्ड बनाने के लिए विभिन्न बैंकों, तहसील को अधिकृत किया है, लेकिन शहर में सिर्फ पोस्ट ऑफिस में यह सेवा नियमित मिल पा रही है। अन्य जगहों पर काम ठप होने से लोगों के लिए आधार कार्ड बनवाना काफी मुश्किल हो रहा है। पोस्ट ऑफिस में उमड़ रही भीड़ के चलते यहां आने वालों को आवेदन करने पर 25 दिन बाद की तारीख दी जा रही है।
हल्द्वानी में अलग-अलग बैंकों की 120 से अधिक की शाखाएं हैं। जिनमें से अधिकांश के पास आधार कार्ड बनाने की मशीन उपलब्ध है। लेकिन बैंकों में यह मशीनें या तो धूल फांक रही हैं या फिर इन्हें गोदामों में कपड़े से ढक कर रख दिया गया है। कहीं मशीन खराब हो चुकी हैं तो कई की आईडी बंद हो चुकी है। शहर में मात्र चार से पांच बैंक ऐसे हैं जहां आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। उधर, हल्द्वानी तहसील में भी आए दिन लोग आधार कार्ड के लिए पहुंच रहे हैं। यहां से भी लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। तहसील से लौट रहे लोगों ने बताया कि यहां आधार बनाने वाली आईडी नहीं चल रही है। ऐसे में आधार कार्ड बनाने का सारा दबाव पोस्ट ऑफिस झेल रहा है। यहां आए दिन 100 से 130 लोग आधार कार्ड बनवाने पहुंच रहे हैं। काफी भीड़ होने की वजह से यहां आवेदन करने वालों को कार्ड बनाने के लिए 20 से 25 दिन बाद की तारीख दी जा रही है। इसके बाद भी आधार कार्ड कब मिलेगा, कोई यह बताने की स्थिति में नहीं है।
एक आवेदन पर लगते हैं 20 मिनट
आधार कार्ड में अगर नाम, नंबर, पता आदि का सुधार करना हो एक आवेदक की प्रक्रिया पूरी करने में करीब 20 मिनट का समय लगता है। वहां नया आधार कार्ड बनना हो तो आधे घंटे से अधिक समय लग रहा है। ऐसे में भीड़ लगना लाजमी है। यही कारण है कि कई बैंकों ने जगह के अभाव में आधार कार्ड बनाने ही बंद कर दिए हैं।
इन कामों के लिए जरूरी है आधार

  • पासपोर्ट बनवाना
  • बैंक खाता खुलवाना
  • पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट या पासबुक
  • राशन कार्ड बनवाना
  • वोटर आईडी कार्ड बनवाना
  • ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन में जरूरी आदि
    :::कोट:::
    बड़ी संख्या में लोग आधार कार्ड बनवाने आ रहे हैं। ज्यादा भीड़ होने की वजह से उनका नंबर लगाना पड़ रहा है। इससे दिक्कतें तो खासी बढ़ गई हैं।-यतीन्द्र बमेठा, हेड पोस्टमास्टर, हल्द्वानी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments