Saturday, May 3, 2025
Homeउत्तराखण्डरामनगर में डीडीए ने रात में गिराया अवैध निर्माण

रामनगर में डीडीए ने रात में गिराया अवैध निर्माण

रामनगर (नैनीताल)। जिला विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम ने रामनगर में सोमवार रात पटवारी चौकी पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। वहीं टीम ने शिवलालपुर पांडे में स्थापित हो रही अवैध कॉलोनी पर भी रोक लगा दी है। रामनगर में जिला विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश पर सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा ने बताया कि नगरपालिका ऑडिटोरियम के बगल में पटवारी चौकी थी जिस पर किसी ने अवैध निर्माण करते हुए दो कमरे बना दिए थे।
इसकी शिकायत पर जिला विकास प्राधिकरण की टीम सोमवार देर शाम राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी से अवैध निर्माण को गिरा दिया। इधर, जिला विकास प्राधिकरण ने रामनगर क्षेत्र में सलिल गुप्ता की ओर से शिवलालपुर पांडे में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग पर और अवैध रूप से खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है। टीम में अपर सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार, सहायक राकेश चंद्र आर्या, मुकेश चंद्र, दीपक आर्या, शहर पटवारी गोपाल सिंह बिष्ट, आशुतोष एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम मौजूद थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments