Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा में 17 माह में ई-श्रम पोर्टल पर 196000 श्रमिक हुए पंजीकृत

अल्मोड़ा में 17 माह में ई-श्रम पोर्टल पर 196000 श्रमिक हुए पंजीकृत

अल्मोड़ा। जिले में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 1,96,000 श्रमिकों ने पिछले 17 माह में ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया है जिनमें फेरी लगाने वाले, घरेलू, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। इन श्रमिकों का डाटा तैयार कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। जिला श्रम प्रवर्तन कार्यालय की ओर से निशुल्क पंजीकरण कराने की शुरुआत 31 अगस्त 2021 को की गई। इसके माध्यम से 17 महीनों में 16 से 59 आयु के असंगठित क्षेत्र के 1,96,000 श्रमिकों ने अपना पंजीकरण कराया है। सहायक श्रम आयुक्त आशा पुरोहित ने बताया कि इन श्रमिकों को सरकारी लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
दुर्घटना में दो लाख रुपये का बीमा
अल्मोड़ा। असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों को पंजीकरण के बाद पीएमएसबीवाई के तहत बीमा का लाभ देने की योजना है। दुर्घटना में श्रमिक की मृत्यु होने पर आश्रितों को दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा। जिले के असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजना से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे महामारी और अन्य दुर्घटना के दौरान श्रमिकों, उनके परिजनों को सामाजिक सुरक्षा मिल सकेगी। – आशा पुरोहित, सहायक श्रम आयुक्त, अल्मोड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments