Tuesday, April 29, 2025
Homeउत्तराखण्डयुवक की मौत के मामले में नशा मुक्ति केंद्र संचालक और कर्मचारियों...

युवक की मौत के मामले में नशा मुक्ति केंद्र संचालक और कर्मचारियों पर केस, 12 मार्च को कराया था भर्ती

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत के मामले में केंद्र के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 12 मार्च को पुरानी चुंगी सहारनपुर निवासी मुआद अली (32) को नयागांव के नई जिंदगी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था।
मुआद की रविवार रात को अचानक तबीयत खराब हो गई। अगली सुबह सोमवार को वह अचेत दिखा तो नशा मुक्ति केंद्र से प्रेमनगर स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाकर दिखाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुआद अली की मौत की सूचना पर उसके परिजन दून पहुंचे। यहां उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र पर सवाल उठाते हुए विरोध किया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के भाई सफाअत अली निवासी अहबाब नगर, ज्वालापुर, जिला हरिद्वार ने तहरीर दी है। आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र में उसके भाई के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया। इसी के चलते उसकी मौत हो गई। मुकदमे में नई जिंदगी नशा मुक्ति केंद्र के संचालक शुभम भट्ट, शुभम के पिता, मयंक, मनीष और अतुल को आरोपी बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments