Saturday, November 30, 2024
Homeउत्तराखण्डदून चिड़ियाघर में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़ चार हजार से अधिक...

दून चिड़ियाघर में उमड़ी पर्यटकों की भारी भीड़ चार हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे चिड़ियाघर

सौंदर्यीकरण और विस्तार के बाद दून चिड़ियाघर अब पर्यटकों का भी पसंदीदा बनता जा रहा है। रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने दून चिड़ियाघर का रुख किया।
बढ़ती गर्मी और स्कूल-कॉलेजों में अवकाश होने से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। ऐसे में दून चिड़ियाघर में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। दून चिड़ियाघर के वन क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि पिछले एक माह के भीतर पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। रविवार को करीब चार हजार पर्यटक पहुंचे, जो बड़ी संख्या है। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए गए हैं। नए सिरे से कैंटीन की शुरुआत कर दी गई है। पर्यटकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का भी अनुरोध किया जा रहा है। पक्षियों और वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए ज्यादातर क्षेत्र में ग्रीन नेट लगा दिए गए हैं।
मसूरी और कैंपटी में भी उमड़ी भीड़
मसूरी। मसूरी और कैंपटी फॉल में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। शहर के पर्यटन स्थलों के गुलजार होने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान कुछ जगह जाम से परेशानी भी हुई लेकिन पुलिस ने यातायात सुचारु कराया। रविवार को मसूरी, कैंपटी फॉल, बुरांशखंडा और धनोल्टी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। कैंपटी में प्राकृतिक झरने और झील में लोगों ने खूब मस्ती की। मसूरी के कंपनी गार्डन, मसूरी झील, भट्टा फॉल, लालटिब्बा पर भी पर्यटकों की आवाजाही बनी रही। देर शाम माल रोड पर्यटकों से गुलजार रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments