देहरादून में शीशमबाड़ा प्लांट के बाद अब गौलापार बाईपास के पास स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े में 2 दिन से आग लगी हुई है। सोमवार को भी तेज हवा से आग और फैल गई। आग से उठ रहे जहरीले धुएं से गौलापार क्षेत्र में धुंध छाई हुई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम की टीम पानी के टैंकर लेकर आग बुझाने में लगी हुई है। मौके पर पहुंचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े में पॉलीथिन तेजी से आग पकड़ रही है। हवा जिस ओर चल रही है वहीं आग तेज होने के साथ उसी दिशा में जहरीला धुआं भी जा रहा है। उन्होंने कहा निगम लगातार आग बुझाने के काम में लगा है। भविष्य में आग ने लगे इसके ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
हल्द्वानी में ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े में लगी आग से गौलापार में छाई धुंध
RELATED ARTICLES