Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डतस्‍वीरों में देखें ऋषिकेश से जुड़ी अमिताभ बच्‍चन की खट्टी-मीठी यादें, यहां...

तस्‍वीरों में देखें ऋषिकेश से जुड़ी अमिताभ बच्‍चन की खट्टी-मीठी यादें, यहां एक लंगूर ने उन्हें मारा था जोरदार थप्पड़

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का लक्ष्मण झूला ऋषिकेश से पुराना लगाव रहा है। सबसे पहले 44 वर्ष पूर्व 1978 में वह फिल्म गंगा की सौगंध की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए थे। इसके बाद वह जनवरी 2017 में लक्ष्मण झूला घूमने आए थे। अब पांच साल के अंतराल के बाद वह फिर लक्ष्मण झूला आ रहे हैं। इस बार वह हिंदी फिल्म गुडबाय की शूटिंग के सिलसिले में 26 और 27 मार्च को यहां पहुंचेंगे। लक्ष्मण झूला पुल की बिग बी से यादें जुड़ी है। इन खट्टी मिठी यादों को उन्होंने समय-समय पर ट्वि‍टर के जरिये अपने प्रशंसकों के साथ शेयर भी किया है। 30 दिसंबर 2016 को अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन अपने मित्र उद्योगपति अनिल अंबानी उनकी पत्नी टीना अंबानी के साथ नए साल मनाने नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में आए थे। नरेंद्रनगर से 16 किलोमीटर दूरी पर स्थित लक्ष्मण झूला आकर उन्होंने अपनी यादों को ताजा किया था। सदी के महानायक एक बार फिर उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे हैं। इस बार वह नई फिल्म गुडबाय की शूटिंग के सिलसिले में आए हैं।
छोटे-बड़े पर्दे पर अविस्मरणीय बना लक्ष्मणझूला
गंगा के ऊपर बना यह सस्पेंशन ब्रिज उस दौर में इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना था। पुल की खूबसूरती को जो एक बार निहार लेता, इसका मुरीद हो जाता। यही वजह रही कि तीर्थनगरी की शांत वादियों में स्थित लक्ष्मणझूला पुल ने मायानगरी की चकाचौंध से दूर होते हुए भी फिल्म निर्माताओं को भी अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसे वह आज तक नहीं भूल पाए। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कई बार इस घटना को अपने फेसबुक, ट्वि‍टर और अन्य माध्यमों पर साझा कर चुके हैं। अमिताभ ने 18 अक्टूबर 2013 को अपने फेसबुक वाल पर उस दौर का एक संस्मरण शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि ‘जब शूटिंग करके वह वापस लौट रहे थे तो लक्ष्मणझूला पुल के समीप एक लंगूर उनकी कार के आगे आ गया। वह नीचे उतरे तो लंगूर उनसे कुछ मांगने लगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments