नाबार्ड के सहयोग व जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल कोटद्वार के निर्देश पर परम पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति के कलाकारों द्वारा बैंक द्वारा संचालित सेवाओं की जानकारी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दी जा रही है। जिसके तहत बुधवार को नगर पंचायत सतपुली के बाजार में परम के कलाकारों द्वारा नाटक सही सलाह का भावपूर्ण मंचन किया गया। जिसमें बैंक द्वारा प्रोत्साहित की जा रही कृषक कल्याणकारी योजनाएं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्वरोजगार योजनाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। परम के कलाकारों ने बताया कि हर व्यक्ति का बैंक में खाता होना आवश्यक है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खातों के माध्यम से किया जा रहा है। कलाकारों ने जानकारी देते हुए बताया की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में शामिल हो। नुक्कड़ नाटक में परम के दल में योगम्बर पोली,सुदीप घिल्डियाल, नीरज नेगी,दीपक कुमार,रघुवीर पंवार,रोहित मंद्रवाल,अनामिका आदि शामिल हैं।
सतपुली में नुक्कड़ नाटक से परम दल ने दी बैंक संबंधी सेवाओं की जानकारी
RELATED ARTICLES