स्याल्दे/अल्मोड़ा। स्याल्दे के राजकीय इंटर कॉलेज मालीखेत में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में बिजलीए पानीए शिक्षा समेत कुल 22 शिकायतें उठाई गईं। एसडीएम गौरव पांडे ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। साथ ही अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में समाज कल्याण से संबंधित 19 आवेदन पत्र भरे गए। स्वास्थ्य विभाग ने चार स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किए। तीन नए आधार कार्ड बनाए गए जबकि चार आधार कार्डों में संशोधन किया गया। वहां प्रभारी तहसीलदार दिवान गिरीए खंड विकास अधिकारी केएस बिष्टए प्रकाश चंद्रए क्षेत्र पंचायत सदस्य गब्बर सिंहए हरी दत्त बलोदी समेत पीएमजीएसवाई, लोनिवि, पेयजल, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, ग्राम विकास, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में फरियादियों ने 22 शिकायतें दर्ज कराईं
RELATED ARTICLES