Sunday, September 14, 2025
Homeउत्तराखण्डगर्मी में पानी की किल्लत से लोग परेशान, सूख रहे हलक

गर्मी में पानी की किल्लत से लोग परेशान, सूख रहे हलक

अल्मोड़ा। गर्मी बढ़ने के साथ ही नगर के विभिन्न हिस्सों में पानी की किल्लत भी बढ़ने लगी है। गर्मी में पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। नगर के दुगालखोला, नृसिंहबाड़ी, मकेड़ी, पश्चिमी पोखरखाली समेत ग्रामीण इलाकों में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। पानी कभी आ रहा है तो कभी नहीं आ रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल संकट गहरा गया है। पानी कम मात्रा में आने से ग्रामीणों की जरूरतें पूरी नहीं हो रही है। ग्रामीण इलाकों में लोग स्थानीय नौलों, धारों से पानी ढोकर काम चल रहे हैं। नौले, धारे डेढ़ से दो किमी दूर होने से पानी ढोने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। नौलों में सुबह से लोगों की भीड़ जुट रही है। यहां भी लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पानी के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
इधर जल संस्थान ने डीनापानी, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, बेस अस्पताल, भैंसवाडा फार्म, पपरसली आदि क्षेत्रों मे टैंकर भेज कर पानी वितरण किया। टैंकर पहुंचते ही पानी के लिए लोग टूट पड़े। लोगों में पहले पानी लेने की होड़ रही।
पानी निर्धारित समय पर नहीं आ रहा है जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की आपूर्ति निर्धारित समय पर ही की जानी चाहिए ताकि लोगों को परेशानियों से न जूझना पड़े। – दिनेश बिष्ट, अल्मोड़ा
पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। पानी एक दिन छोड़ के आ रहा है। पानी में फोर्स भी कम है जिससे जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है। समस्या का जल्द समाधान किया जाए – गणेश सिंह, दुगालखोला अल्मोड़ा
पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान है। गर्मी के दिनों में पानी नियमित नहीं आ रहा है। इससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल संकट का जल्द समाधान किया जाए। – रिंकू भाकुनी, अल्मोड़ा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments