Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डलोन दिलाने के नाम पर भाजपा नेता अंतरिक्ष सैनी से 60 लाख...

लोन दिलाने के नाम पर भाजपा नेता अंतरिक्ष सैनी से 60 लाख की ठगी, दिल्ली-गुजरात के गैंग ने बनाया शिकार

होटल निर्माण के लिए लोन दिलाने के नाम पर भाजपा नेता डॉ. अंतरिक्ष सैनी से 60 लाख रुपये ठग लिए गए। डॉ. सैनी को दिल्ली और गुजरात के गैंग ने अलग-अलग शिकार बनाया। न्यायालय के आदेश पर डालनवाला पुलिस ने मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि दोनों मुकदमों में जांच की जा रही है। डॉ. सैनी से ट्रांजेक्शन संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं।
ठगी एक : डॉ. अंतरिक्ष सैनी खाबड़वाला में संतला देवी रिजॉर्ट बनवा रहे हैं। इसके लिए उन्हें लोन की जरूरत थी। डॉ. सैनी के सीए मोहित जैन के अनुसार, बडोदरा, गुजरात निवासी सुदामा राम और महेश शर्मा उनके मित्र हैं। वे प्राइवेट फंडिंग करते हैं। दोनों ने उन्हें अक्तूबर 2019 में बडोदरा बुलाया। वहां शर्मा के घर पर उन्होंने रिजॉर्ट के दस्तावेज देखे। फंड देने की मंजूरी दी और उन्हें दिल्ली बुलाया गया। अब रणबीर शर्मा नाम का व्यक्ति बीच में आ गया। उसने फंड दिलाने की पूरी कार्रवाई कराई। इन सभी ने सिक्योरिटी के रूप में 40 लाख रुपये मांगे तो डॉ. सैनी ने 39.85 लाख का भुगतान कर दिया। यह रकम महेश शर्मा, रणबीर शर्मा और दिनेश पटेल ने ली। इसके बाद इन्होंने अपने मोबाइल बंद कर लिए।
ठगी दो : यह मामला जैंतनवाला में बन रहे होटल से जुड़ा है। इसके लोन के लिए वर्ष 2020 में डॉ. सैनी की श्वेता शर्मा नाम की महिला से मुलाकात हुई। उसने खुद को महाराष्ट्र के एक बैंक का कर्मचारी बताया। बताया गया कि श्वेता शर्मा की अनुभव मित्तल, पंकज जैन और अफसर अली से जान-पहचान हैं। ये सभी प्राइवेट फंडिंग करते हैं। उन्हें 80 करोड़ रुपये लोन दिलाने का झांसा दिया गया। 12 दिसंबर 2020 को सभी लोग साइट विजिट के लिए दून आए और डॉ. सैनी के खर्च पर ही होटल में ठहरे। सिक्योरिटी के रूप में 30 लाख रुपये मांगे। डॉ. सैनी ने 20 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। लेकिन, इसके बाद किसी का पता नहीं चला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments