Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डजनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं सीएम ने लोगों की समस्याएं, शरदोत्सव का करेंगे...

जनसंवाद कार्यक्रम में सुनीं सीएम ने लोगों की समस्याएं, शरदोत्सव का करेंगे शुभारंभ

अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ पहुंच गए हैं। यहां पहुंचते ही सीएम ने लोक निर्माण विश्राम गृह के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम धामी यहां पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में आयोजित शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा जनपद में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री धामी यहां महिला संगठनों, महिला स्वयं सहायता समूहों से बात करने के साथ ही लोगों से संवाद और सुझाव भी लेंगे। इसके बाद वह पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। शाम को सीएम भाजपा जिला कार्यालय जांएगे, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। रात 08.30 बजे वह सोरगढ़ किला जाएंगे। रविवार सुबह सीएम धामी एनसीसी कैडेट और अन्य प्रतिभागी स्कूली बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे। यहां संवाद के बाद वह विकास भवन में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments