Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डट्रांसफार्मरों में सेंट्रीफ्यूजिंग के चलते पेयजल पंपिंग रही ठप

ट्रांसफार्मरों में सेंट्रीफ्यूजिंग के चलते पेयजल पंपिंग रही ठप

अल्मोड़ा। कोसी में स्थापित 33/11 केवी विद्युत उप संस्थान में स्थापित पावर ट्रांसफार्मरों में सेन्ट्रीफ्यूजिंग कार्य के चलते जल संस्थान के कोसी स्थित पंपों से पंपिंग नहीं हुई। नगर के बाजार क्षेत्र समेत कई मोहल्लों में पानी की आपूर्ति ठप रही। इससे करीब 40 हजार से अधिक की आबादी परेशान रही। मंगलवार को कोसी में स्थापित 33/11 केवी विद्युत उप संस्थान में स्थापित पावर ट्रांसफार्मरों में सेन्ट्रीफ्यूजिंग कार्य किया गया। जल संस्थान के कोसी स्थित पंपों से नगर के पातालदेवी, एडम्स, सर्किट हाउस स्थित पेयजल टैंकों को पानी की आपूर्ति ठप रही। नगर के लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार, गंगोला मोहल्ला समेत अन्य मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोग परेशान रहे। लोगों ने नौलों और धारों से पानी लाकर काम चलाया। खासकर बाजार क्षेत्र में रहने वाले नौकरी पेशा लोगों को अधिक परेशानी हुई। जल संस्थान के जेई एमएस बिष्ट ने बताया कि एनटीडी स्थित जलाशय से एडम्स जोन से जुड़े उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति बहाल की गई। उन्होंने बताया कि खोल्टा, दुगालखोला आदि क्षेत्रों में शाम के समय पानी दिया गया। बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस जोन में कल भी पानी की आपूर्ति बाधित रह सकती है।
ट्रांसफार्मरों में सेन्ट्रीफ्यूजिंग कार्य के चलते पांच घंटे गुल रही बिजली
अल्मोड़ा। कोसी में स्थापित 33/11 केवी विद्युत उप संस्थान में स्थापित पावर ट्रांसफार्मरों में सेंट्रीफ्यूजिंग कार्य के चलते नगर में पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को कोसी में स्थापित 33/11 केवी विद्युत उप संस्थान में स्थापित पावर ट्रांसफार्मरों में सेन्ट्रीफ्यूजिंग कार्य किया गया। इसके चलते सुबह 10 बजे से 11 केवी फीडर मनान, दौलाघट, शीतलाखेत द्वितीय, रावाटर पंप, कोसी बैैराज के साथ ही 33/11 केवी विद्युत उप संस्थान कोसी हवालबाग से निकलने वाले सभी 11 केवी से जुड़े क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोग मोबाइल तक चार्ज नहीं कर सके। बिजली गुल रहने से विद्युत व्यवसाय से कारोबार पर भी असर पड़ा। बिजली से संचालित फोटो स्टेट, फोटोग्राफी समेत अन्य विद्युत संचालित व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। साथ ही सरकारी और निजी कार्यालयों में भी कामकाज पर असर पड़ा। बिजली गुल रहने से लोग हीटर आदि भी नहीं जला पाए। इससे ठंड के मौसम में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। शाम तीन बजे बिजली आपूर्ति सुचारु होने से लोगों ने राहत की सांस ली। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि यूपीसीएल के अनुसार बुधवार को भी पावर ट्रांसफार्मरों में सेन्ट्रीफ्यूजिंग कार्य किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments