Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डकाशीपुर के भगत के नाम रहा कुश्ती का उद्धाटन मुकाबला

काशीपुर के भगत के नाम रहा कुश्ती का उद्धाटन मुकाबला

बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में नयापन लाने के लिए बागेश्वर में पहली बार कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। सरयू बगड़ में आयोजित कुश्ती को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। पहलवानों ने अपने दांव-पेंचों से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। दंगल का उद्धाटन मुकाबला काशीपुर के भगत और हरियाणा के संदीप के बीच खेला गया। भगत ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम किया। दिनभर में कुश्ती के 11 मुकाबले खेले गए। दंगल का फाइनल रविवार को होगा। कुश्ती दंगल का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक सुरेश गढ़िया, डीएम अनुराधा पाल और नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने किया। दंगल में उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और नेपाल के पहलवानों ने भाग लिया। पहले दिन के मुकाबलों में राजस्थान के कालू पहलवान और गोरखपुर के अंकित, देहरादून के राजू थापा और पंजाब के अशोक, दिल्ली के मोहित और राजस्थान के ज्वाला सिंह, हरियाणा के राहुल और पंजाब के भारत पहलवान के बीच भिडंत हुई। डीएम पाल ने कहा कि बागेश्वर में पहली बार दंगल हो रहा है, जिले के युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर सीडीओ संजय सिंह, एडीएम सीएस इमलाल, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, गोविंद सिंह दानू, प्रायोजक दलीप सिंह खेतवाल आदि मौजूद रहे।
भारी पुलिस बल के बावजूद पुल पर लगी रही भीड़
बागेश्वर। सरयू बगड़ में दंगल को देखने के लिए सरयू घाट, व्यू प्वाइंट और पैदल पुल पर काफी संख्या में लोग एकत्र थे। पैदल पुल पर लोगों को खड़ा होने से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बावजूद इसके पुल से दंगल देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। अमूमन पुल पर चार-पांच पुलिस कर्मी रहते थे, लेकिन दंगल के दौरान 25-30 पुलिस कर्मी पुल पर लगे थे। जिनमें से अधिकांश पुलिस कर्मी दंगल का आनंद लेते देखे गए। जिनकी देखादेखी लोग भी पुल से कुश्ती का मजा लेते रहे। इस दौरान आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments