पंतनगर। देश में पंतनगर का किसान मेला एक ऐसा मेला है जिसमें किसान नई तकनीकियों की जानकारी के लिए आतुर रहता है। पंतनगर विवि का हरित क्रांति में अहम योगदान रहा है। किसान अपनी फसलों में यदि नई तकनीकियों का प्रयोग करे तो अपनी आय में वृद्धि कर सकता है। यह बात भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सलाहकार डॉ. एके रावत ने बतौर मुख्य अतिथि पंतनगर के चार दिवसीय किसान मेले का समापन करते हुए कही। गांधी हॉल में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में भी इस किसान मेले की ख्याति है जो कि विवि के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम है। कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने मेले में आए सभी स्टॉल धारकों को बधाई दी जिनके सहयोग से इस किसान मेले को सफल बनाया जा सका है।
इससे पूर्व चार दिवसीय 112वें किसान मेले के बारे में निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने विस्तृत जानकारी आगंतुकों को दी। समारोह में सभी अतिथियों ने मेले में लगी उद्यान प्रदर्शनी में विवि व अन्य सरकारी संस्थानों के स्टॉलों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया। साथ ही मेले में लगाए गए विभिन्न वर्गों के स्टॉलों को भी उनके प्रदर्शन व बिक्री के आधार पर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान निदेशक एवं कुलपति एनडीआरआई करनाल डॉ. धीर सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला व संयुक्त निदेशक शोध डॉ. केपी सिंह सहित तमाम किसान व स्टॉल स्वामी मौजूद रहे।
मेले में विवि के 90 लाख रुपये के बीज बिके
पंतनगर। निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय मेले के दौरान विवि के विभिन्न बीज केंद्रों से किसानों को 90 लाख रुपये के बीजों की बिक्री की गई है। साथ ही इस मेले में विभिन्न फर्मों, विश्वविद्यालय व अन्य सरकारी संस्थाओं के लगभग 600 स्टॉल लगाए गए थे। इसके अलावा लगभग 15 हजार पंजीकृत और लगभग पांच हजार अपंजीकृत किसानों ने मेले का भ्रमण किया। संवाद
न्यू हालैंड ट्रैक्टर का स्टॉल रहा सर्वोत्तम
पंतनगर। समापन समारोह में अतिथियों ने सर्वोत्तम स्टॉल के लिए मैसर्स न्यू हालैंड ट्रैक्टर रामपुर का स्टॉल चुना। साथ ही सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए मैसर्स एएच एसोसिएट काशीपुर एवं मैसर्स लूबी इंडस्ट्री एलएलपी गाजियाबाद को चुना गया। अतिथियों ने इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इसके अलावा किसान मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं व स्टॉलों के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। मेला प्रभारी एवं निदेशक संचार डॉ. एसके बंसल ने पुरस्कार वितरण का संचालन एवं मेले में आए सभी स्टॉल धारकों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
पंतनगर। समापन समारोह में मेले में लगी उद्यान प्रदर्शनी में सबसे अधिक 35 (23 प्रथम व 12 द्वितीय) पुरस्कार प्राप्त करने पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास पत्थरचट्टा के अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही शाक-भाजी, गमले में अलंकृत पौधे एवं परिरक्षित पदार्थ प्रदर्शनी में व्यक्तिगत रूप से कुल 24 (12 प्रथम एवं 12 द्वितीय) पुरस्कार प्राप्त करने पर योगेंद्र को शील्ड प्रदान की गई।
खेती में नई तकनीकियों के समावेश से किसानों की बढ़ेगी आय : डॉ. रावत
RELATED ARTICLES