मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में पत्रकारों की पेंशन में तीन हजार की बढ़ोतरी की घोषणा की है। साथ ही पेंशन से संबंधित नियमों को सरल बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। वह रविवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के द्वितीय प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की ओर से देवभूमि रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही यूनियन की स्मारिका का भी विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार को पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन से संबंधित नियमों को सरल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से पत्रकार कल्याण कोष के अधीन दी जाने वाली पत्रकार पेंशन की धनराशि 5000 से बढ़ाकर 8000 करने, विभिन्न जिलों से देहरादून आने वाले पत्रकारों को पूर्व की तरह सूचना विभाग के जरिये आवास की व्यवस्था करने की घोषणा की। कार्यक्रम में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी, महामंत्री हरीश जोशी, कोषाध्यक्ष मनमीत रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तिलक राज, विनोद पुंडीर, राजू पुसोला, यूनियन संरक्षक नवीन थलेड़ी आदि मौजूद थे।
इन्हें किया गया सम्मानित
वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केपी जोशी, वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र सिंह, अनिल सैनी, जूली शालिनी, उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल टॉपर मुकुल सिलस्वाल, इंटरमीडिएट टॉपर दिया राजपूत को यूपीयू देवभूमि रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री धामी का पत्रकारों को तोहफा, पेंशन में की 60 फीसदी की बढ़ोतरी
RELATED ARTICLES