Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डएक मई से दूध की खरीद पर एक रुपये की बढ़ोतरी

एक मई से दूध की खरीद पर एक रुपये की बढ़ोतरी

खटीमा। क्षेत्र के 10,000 दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने एक मई से दूध की खरीद पर एक रुपये की बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इससे पूर्व 17 अप्रैल को दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। संघ मार्च 2023 तक की दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि एसपीसी मद में लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजेगा। सहकारी संघ के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में संघ के अध्यक्ष तिलकराज गंभीर और प्रधान प्रबंधक डॉ. पीएस नागपाल ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामान्य मद में दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि भेजने की प्रक्रिया गतिमान है। संघ अध्यक्ष गंभीर ने बताया कि बाजार में चार प्रकार के फ्लेवर मिल्क उपभोक्ताओं के लांच किए हैं। जिसमें केसर, इलायची, वनीला और रोज फ्लेवर शामिल है। दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किसानों की मेहनत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। कहा कि इसका लाभ जिले की 450 समितियों को मिलेगा। वहां पर वित्त प्रबंधक अशोक मणि त्रिपाठी, प्रभारी पीएंडआई कुंदन प्रसाद पांडे, प्रभारी एएच डॉ. सतीश दूबे, प्रभारी एमआईएस अनिल तिवारी आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments