IND vs SA: भारत को टी20 इतिहास की घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी रन-हार, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज की बराबरी की
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 51 रनों से हराया। इसके साथ ही अफ्रीकी टीम ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। यह हार भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में घरेलू मैदान पर रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार है।
इससे पहले 2022 में दक्षिण अफ्रीका ने ही भारत को 49 रनों से हराया था।
पहले मैच में बड़ी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में पूरी तरह अपनी लय खोती हुई नजर आई। बल्लेबाजी क्रम चरमरा गया और पूरी टीम निर्धारित लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच सकी।
डिकॉक की पारी और गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ से पलटा मैच
टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की आक्रामक शुरुआत ने भारतीय रणनीति को ध्वस्त कर दिया।
ओपनर क्विंटन डिकॉक ने दमदार अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत आधार दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया।
ओटेनिल बार्टमैन की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय शीर्ष क्रम को अस्थिर कर दिया।
पूरी टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को करारी हार झेलनी पड़ी।
तिलक वर्मा ही दिखे टिके, बाकी बल्लेबाज फेल
भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन में केवल तिलक वर्मा ही संघर्ष करते नजर आए।
अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, जिसके चलते टीम लक्ष्य के दबाव में टूट गई।
गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाज अपेक्षित लाइन-लेंथ हासिल नहीं कर सके, जिससे दक्षिण अफ्रीका बड़े स्कोर तक पहुंचा।
धर्मशाला में होगा निर्णायक मुकाबला
सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मैच रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा।