लालकुआं। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने भारत बंद के मद्देनजर लालकुआं रेलवे स्टेशन पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। भारी पुलिस बल तैनात कर रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया। जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों का निरीक्षण किया। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की बारीकी से जांच की गई। लालकुआं जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरी ने बताया कि भारत बंद के दौरान हिंसा या रेलवे संपत्ति को नुकसान की आशंका को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। इस मौके पर आरपीएफ उपनिरीक्षक नारायण सिंह राणा के अलावा पुलिस बल तैनात था।
भारत बंदः छावनी बना लालकुआं रेलवे स्टेशन
RELATED ARTICLES