Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड में भारत बंद बेअसर, शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन, तस्वीरों में देखें...

उत्तराखंड में भारत बंद बेअसर, शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन, तस्वीरों में देखें दिनभर की हलचल

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्तावित भारत बंद का देहरादून में कोई असर नहीं दिखा। हालांकि, युवाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से परेड मैदान से सचिवालय कूच कर प्रदर्शन किया तो उक्रांद ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर विरोध दर्ज किया। वहीं, कांग्रेसियों ने शाम को कैंडल मार्च निकालकर योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। दूसरी ओर, सोमवार को भारत बंद के एलान को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। देहरादून में अग्निपथ योजना के विरोध में बड़ी संख्या में युवा सुबह परेड ग्राउंड में एकत्र हुए और सचिवालय कूच किया। हालांकि, इनकम टैक्स तिराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारी युवाओं को रोक लिया। इसके बाद युवाओं ने वहीं बैठकर प्रदर्शन किया। साथ ही अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
इस दौरान युवाओं ने कहा कि उत्तराखंड का युवा हमेशा देश सेवा के लिए तत्पर रहता है, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने सेेना में टूर ऑफ ड्यूटी का नियम लागू कर युवाओं को आघात पहुंचाया है। पहाड़ में सेना में जाना सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करना माना जाता है। युवा बाल्यकाल से ही सेना में जाने की तैयारी में जुट जाता है, लेकिन चार साल के लिए सेना में जाने की योजना से युवाओं में आक्रोश है। देहरादून में अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन से घंटाघर तक मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार ने योजना को रद्द नहीं किया तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन करेगी।
वक्ताओं ने कहा कि युवा कांग्रेस उन युवाओं की लड़ाई अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ेगी, जिनके सपने मोदी सरकार ने चकनाचूर कर दिए हैं। जो युवा वर्षों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, मोदी सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
सरकार के इस निर्णय से युवा आक्रोशित होकर आंदोलन के लिए बाध्य हो गया है। जल्द योजना को वापस नहीं लिया गया तो युवा कांग्रेस प्रदेशभर में उग्र प्रदर्शन करेगी। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, महासचिव सुमित खन्ना, राहुल प्रताप सिंह, अविनाश मणि, पुनीत, अभिनव बिष्ट, शिवम वर्मा आदि मौजूद रहे।अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल ने भी डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा और योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बीडी रतूड़ी ने कहा कि अग्निपथ योजना न तो देशहित में और न ही प्रदेश हित में। यह योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
जिलाध्यक्ष दीपक रावत ने कहा कि जिस उम्र में युवा अपना कॅरिअर बनाना शुरू करता है, उस उम्र में उन्हें सैनिक बनाकर छोड़ देना भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इससे सेना के मूल चरित्र पर भी विपरीत असर पड़ेगा। चेतावनी दी कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद नहीं किया गया तो उक्रांद प्रदेशभर में उग्र आंदोलन शुरू करेगा। वहीं योजना के विरोध में देशभर में हो रहे उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर दून पुलिस दिनभर अलर्ट रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments