Tuesday, December 2, 2025
HomeमनोरंजनIndigo Penalty: इंडिगो पर लगा ₹117 करोड़ का जुर्माना, ITC मामले में...

Indigo Penalty: इंडिगो पर लगा ₹117 करोड़ का जुर्माना, ITC मामले में कंपनी करेगी अपील

देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) विवाद से जुड़े मामले में ₹117.52 करोड़ का भारी जुर्माना लगाया गया है। कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि वह इस आदेश के खिलाफ उचित प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करेगी। यह कार्रवाई सीजीएसटी कोच्चि आयुक्तालय (केरल) के संयुक्त आयुक्त द्वारा की गई है।


मामला क्या है?

नियामक फाइलिंग के अनुसार—

  • जुर्माना वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2021-22 की अवधि से संबंधित है।

  • विभाग ने इस दौरान दिए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

  • ITC अस्वीकार करने के साथ ही विभाग ने कंपनी पर डिमांड ऑर्डर और पेनल्टी जारी की।


इंडिगो की प्रतिक्रिया – “निर्णय त्रुटिपूर्ण, हमारा पक्ष मजबूत”

कंपनी का कहना है कि—

  • कर अधिकारियों की ओर से पारित आदेश कानूनी रूप से त्रुटिपूर्ण है।

  • बाहरी कर विशेषज्ञों की सलाह और उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर कंपनी का मानना है कि उसका मामला तथ्यात्मक रूप से मजबूत है।

  • यह जुर्माना इंडिगो के वित्तीय या परिचालन कार्यों को प्रभावित नहीं करता।


शेयरों पर पड़ा असर

जुर्माने की खबर सामने आने के बाद शेयर बाजार में हल्की गिरावट देखी गई।

  • इंडिगो के शेयर 1.60% गिरकर ₹5,697.70 प्रति शेयर पर बंद हुए।


आगे की कार्रवाई

इंडिगो ने स्पष्ट किया है कि वह—

  • इस आदेश के खिलाफ ऊपरी प्राधिकरण में अपील दायर करेगी,

  • और पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत मामला आगे बढ़ाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments