Indira Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर देशभर में श्रद्धांजलि
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और देश के इतिहास की सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर बुधवार को श्रद्धांजलि का سلسिला जारी रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें नमन किया।
पीएम मोदी ने एक्स पर किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर संदेश साझा करते हुए लिखा—
“पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि।”
पीएम मोदी के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर लोग इंदिरा गांधी के कार्यकाल और उनकी उपलब्धियों को याद करने लगे।
कांग्रेस नेताओं का शक्ति स्थल पर पहुंचकर सम्मान
कांग्रेस के शीर्ष नेता बुधवार सुबह शक्ति स्थल पहुंचे और इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन राष्ट्रहित, मजबूती और निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक था।
इंदिरा गांधी का जीवन और राजनीतिक सफर
इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद (प्रयागराज) में हुआ था।
-
वह पहली बार 1966 में भारत की प्रधानमंत्री बनीं, और 1977 तक इस पद पर रहीं।
-
1980 में वह दोबारा प्रधानमंत्री बनीं और 31 अक्टूबर 1984 तक उन्होंने इस पद पर कार्य किया।
-
31 अक्टूबर 1984 को उनके निधन ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया था।
इंदिरा गांधी को हरित क्रांति, बांग्लादेश मुक्ति युद्ध और भारत के परमाणु कार्यक्रम को मजबूती देने जैसे ऐतिहासिक कदमों के लिए हमेशा याद किया जाता है।